फुलवरिया खुर्द गांव के ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार

फुलवरिया खुर्द गांव के ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार

 फुलवरिया खुर्द गांव के ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया प्रखंड के बड़वासनी  पंचायत के फुलवरिया खुर्द गांव (वार्ड नं 14) के ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव में पक्की सड़क एवं नाले की निर्माण नहीं होने को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया है कि  इस वार्ड में लगभग 600 की आबादी वाले गांव है। जो आज तक गांव में एक पक्की सड़क व नाले के निर्माण नहीं होने से परेशानी झेल रही है।  सड़क का निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।  ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के बाद भी गांव में पक्की सड़क नहीं बना। ग्रामीणों के अनुसार ई ग्राम स्वराज एप के माध्यम से यह जानकारी मिली कि वार्ड नं14 में तीन पीसीसी सड़क निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में 20 लाख की राशि आवंटित हुई है। जबकि 2020-21 में भी तीन पीसीसी सड़क के निर्माण के लिए 24 लाख 74 हजार की राशि आवंटित हुई है। लेकिन आज तक एक भी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि वोट लेने वक़्त सभी जनप्रतिनिधि रोड बनवाने का सपना दिखाकर चले जाते हैं। लेकिन कोई गांव में फिर दुबारा घूम कर नहीं आते है। सड़क नहीं रहने से हमारे बच्चों की पढ़ाई,रोजगार, चिकित्सका पर काफी असर पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में  ग्रामीण  मिठू यादव, दिलीप यादव, मन्नू यादव, उमेश यादव, बुलाकी यादव, राम यादव, चमन यादव, किसनदेव यादव, बद्री यादव, रोहित यादव, गणेश यादव, नारायण यादव, भोला यादव, देवन यादव, बीनो यादव आदि शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments