चम्पारण नीति बेतिया 18 सितंबर । क्रोना महामारी जहां फैलाव की गति को बढ़ता जा रहा है सरकार हर स्तर पर लोगो को वचाव का सुझाव देती है मास्क का प्रयोग नही करने वालो आए सरकार दंड भी वसूलती है फिर ऐसा क्या है जो माननीय प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाने के उत्साह में भाजपा के वरीय नेता क्रोना से वचाव के मंत्र भूल गए इस पार्टी में ना ही मास्क और ना ही सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया।
आखिर क्यों रखा जाय जब पार्टी खुद माननीय प्रधानमंत्री की हो और मनाने वाले भाजपा के बरिष्ठ नेता हो प्रशासन की क्या मजाल जो कार्रवाई करे। आखिर जनता ही मास्क का प्रयोग करे नेता नही ऐसा क्यों होता है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...