फुल्लीडुमर में विक्षिप्त महिला ने लगाई फांसी

फुल्लीडुमर में विक्षिप्त महिला ने लगाई फांसी


 बांका: (फुल्लीडुमर)फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के चेंगाखार निवासी कामेश्वर दास की 45 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी ने रस्सी से लटक कर अपनी जान दे दी ।पुत्र होरिल दास और मोहरील दास के अनुसार मां की दिमागी हालत पिछले करीब दस वर्षों से ठीक-ठाक नहीं था। जिसका इलाज भागलपुर में प्राइवेट चिकित्सक के पास चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि जितिया पर्व को लेकर सुबह महिला स्नान करने के लिए नदी गई और करीब दो घंटे के बाद स्नान करके वापस लौटी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं रहने के कारण प्रत्येक दिन घंटो तक एकांत में एवं नदी में उसका सारा समय बीतता था ।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला और उसके पति अपने बेटे और बहू से अलग पुराने वाले घर पर रहता था। बुधवार को 12 बजे के करीब ग्रामीण बच्चे के द्वारा महिला को फंदे से लटके हुए देखने के बाद शोरगुल हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गया। घटना की जानकारी फुल्लीडुमर पुलिस को दी गई ।जिसके बाद थाना के सहायक थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया ।थानाध्यक्ष मु. सफदर अली ने बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। लेकिन मौत के अन्य पहलुओं पर भी पूछताछ जारी है।


Post a Comment

0 Comments