युवा राजद कार्यकर्ताओं की बैठक कांवरिया धर्मशाला में की गई
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया प्रखंड के युवा राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला अध्यक्ष विशाल यादव की उपस्थिति में कांवरिया धर्मशाला में की गई। बैठक की अध्यक्षशता युवा प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव ने की । जबकि मंच संचालन वीरेंद्र यादव ने की ।बैठक में उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विशाल यादव ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार युवा विरोधी है ।राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में पूरे प्रदेश में लगभग । चार लाख पचास हज़ार रिक्त पद पढ़ा हुआ ।आखिर इन पदों को राज्य सरकार क्यो नही बहाल कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब लगता है तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद ही रिक्त पदों को भरा जाएगा और योग्यता के आधार पर सभी बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाएगा ।बैठक में सभी युवाओं ने एक सुर में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की हर बूथ पर 10 युवा कार्यकर्ताओं को चुनाव के समय उपस्थित रहने का भी निर्णय लिया गया । इस मौके पर प्रमोद यादव, रामविलास ठाकु,र मनीष भारती, राजीव रंजन, अजीत वर्णवाल, हाशिम, ललन, राजा, सिद्दीकी ,मनोज, प्रीतम ,मोहन मंडल, रामविलास पंडित लल्लन यादव पंकज यादव सहित सैकड़ों की संख्या में युवा राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...