बिजली करंट लगने से अधेड़ एवं एक कुत्ता की मौत हो गई।

बिजली करंट लगने से अधेड़ एवं एक कुत्ता की मौत हो गई।


 बांका: अमरपुर थाना क्षेत्र में गोरगम्मा गांव में बुधवार की सुबह करंट लगने से अधेड़ एवं एक कुत्ता की मौत हो गई। मृतक सुधीर राय उर्फ संजोग राय है। घटना गांव के चौधरी टोला के ट्रांसफार्मर के समीप घटी है। जानकारी के अनुसार देर रात ट्रांसफार्मर से गांव की ओर जाने वाली विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिर गया था। सुबह सुधीर राय शौच के लिए बहियार जा रहे थे। इसी क्रम में जमीन पर पड़े विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गया। इसी दौरान एक कुत्ता का भी करंट लगने से मौत हो गया। 

घटना को लेकर ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना थाना और विद्युत विभाग को दे दिया गया है। पुलिस द्वारा मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments