जाम के दौरान कवरेज करने गए पत्रकार के कार को बीएमपी जवान ने किया छतिग्रस्त

जाम के दौरान कवरेज करने गए पत्रकार के कार को बीएमपी जवान ने किया छतिग्रस्त

 जाम के दौरान कवरेज करने गए पत्रकार के कार को बीएमपी जवान ने किया क्षतिग्रस्त

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित संतमेरी स्कूल के पास गुरुवार सुबह क्षतिग्रस्त सड़क के गड्ढे में बस व हाइवा फंस जाने से महाजाम लग गया। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसी दौरान जाम में फंसी एक दैनिक अखबार के पत्रकार ने अपनी कार को सड़क पर खड़ी कर जाम को कवर करने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद बीएमपी के जवान नाराज हो गए। उन्होंने पत्रकार को कवरेज करने से मना किया और नहीं मानने पर गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने की बात कही। पत्रकार द्वारा नहीं मानने पर बीएमपी के जवान ने गुस्से में आकर कार की बोनट पर अपने कार्बाइन से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पत्रकार सहित जाम में फंसे स्थानीय लोगों द्वारा जवान की मनमानी को देखकर हो-हल्ला करने पर बीएमपी शांत हुए। बता दें कि बीएमपी जवान की मनमानी से आमजन परेशान हैं। जवान बेवजह खासकर बाजारवासियों पर डा चलाकर अपना रौब जमाते हैं। लेकिन उनपर कोई कार्रवाही नहीं होती है। थाना के वरीय अधिकारी भी जवान के इस रवैये पर शांत नजर आते हैं। हालांकि मामले में संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह ने बीएमपी जवान को डांट-फटकार लगाई।

Post a Comment

0 Comments