किसान भूषण नुनेश्वर के बगीचे तक सड़क नही

किसान भूषण नुनेश्वर के बगीचे तक सड़क नही


 
बांका:किसान भूषण सम्मानित होने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में सम्मान पाने वाले प्रखंड के लालपुर निवासी नुनेश्वर मरांडी के उस खूबसूरत बागीचे तक जाने के लिए कोई रास्ता नही है।जिससे वहां जाने वाले लोगो को कीचड़युक्त पगडंडी से जाना पड़ता है। जबकि उसी बागीचे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कई घण्टे बैठ कर आम,केला,औऱ अमरूद को चखने का मौका मिला था।इतना ही नही इस बगीचे में भागलपुर, पटना,बांका के कई कृषि विभाग के पदाधिकारियों सहित जिले के बड़े बड़े अधिकारी भी आ चुके है। यहां तक कि सांसद गिरिधारी यादव और विधायक भी बराबर यहां आते है। इस बगीचे के आगे सरकारी विद्यालय भी है। जहां पढ़ने वाले बच्चे भी इसी कीचड़ वाले रास्ते से स्कूल आते है। स्कूल के बगल में ही बगीचा है।जिसके लिए सरकारी जमीन उपलब्ध होने के बाबजूद सड़क नही होने से स्कूल सहित बगीचे से फल खरीदने वाले को वाहन लाने में काफी परेशानी होती है। इस संबंध में खुद नुनेश्वर मरांडी का कहना है कि सांसद सहित विधायक और मुखिया को भी कई बार सड़क बनाने के बारे में अनुरोध किया गया ।लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिससे आज भी स्कूल आने वाले बच्चे किसी तरह गिरते पड़ते स्कूल आते हैं ।जब की पक्की सड़क से बगीचे की दूरी 1000 मीटर भी नहीं है। स्थानीय मुखिया सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि जल्दी ही स्कूल से होकर बगीचे तक सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments