खडवारा के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार

खडवारा के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार

 खड़वारा के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वोट बहिष्कार के निर्णय के बीच सोमवार को मूलभूत सुविधाओं से वंचित  प्रखंड क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत खड़वारा गांव के वार्ड नं 2 के ग्रामीणों ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय ले लिया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल नहीं तो वोट नहीं, सम्पर्क पथ नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक भी प्राथमिक विद्यालय नहीं है। जिसके कारण बच्चों को गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सरकारी स्कूल जाना पड़ता है। इसके अलावे आजादी के 70 साल बीत जाने पर भी इस गांव सम्पर्क पथ से जुड़ा नही है। गांव चारों ओर से नदी और जंगल से घिरा हुआ है। नदी में पुल का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे बरसात के मौसम में गांव प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य जगहों से कट जाता है।  बताया कि कई बार समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई। लेकिन किसी ने ग्रामीणों की सुधि ली। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि गांव में आकर ग्रामीणों की समस्या को दूर करवाने के सपने दिखाकर चले जाते हैं और फिर अगले पांच साल तक वापस नहीं आते हैं।  विरोध प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण मोरखी देवी, कविता देवी, रमणी देवी, प्रसादी यादव, दर्शन यादव, किसन यादव आदि ग्रामीण शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments