सड़क दुर्घटना में पत्रकार जख्मी

सड़क दुर्घटना में पत्रकार जख्मी

 सड़क दुर्घटना में पत्रकार जख्मी

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के भलुआकुरा गांव के समीप बाइक से गिरकर कटोरिया प्रखंड के एक पत्रकार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी पत्रकार थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव के मुरारी सिंह हैं। जानकारी के अनुसार उक्त पत्रकार घर से सुबह अपने एक साथी के साथ कटोरिया बाजार आ रहे थे। इसी दौरान भलुआकुरा गांव के समीप बाइक से दोनों नीचे गिर गए। इस दुर्घटना बाइक चालक पत्रकार का बायां हाथ टूट गया। जबकि बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोट लगी। जख्मी पत्रकार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया। फिलहाल जख्मी का इलाज देवघर में चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments