लीलावरण गांव में दस बर्ष के एक बच्चे की बांध में डूबने से मौत

लीलावरण गांव में दस बर्ष के एक बच्चे की बांध में डूबने से मौत


 बांका (बाराहाट):बाराहाट के लीलावरण गांव के मो. आफताब के दस वर्षीय पुत्र बशीर कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के ही बगल में खिरिया बांध में नहाने के लिए गया था।नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चले जाने के बाद डूबने लगा। साथ गए बच्चो  द्वारा हल्ला करने के बाद बच्चे कुछ लोगो द्वारा डूबते बच्चे  को निकालने की कोशिश किया गया। लेकिन तब तक बच्चा काफी गहरे पानी में चला गया। बाद में परिजनों के द्वारा बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला गया। परिजनों की मदद से बच्चे को बाराहाट उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां डॉक्टर के द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के मुताबिक मनरेगा योजना के तहत खिरिया बांध की खुदाई की गई थी जिसमें संवेदक के द्वारा गहराई का कोई निशान नहीं दिया गया। इसके पूर्व में इसी गांव का एक बच्चे के डुबने की घटना हुई थी। बच्चे की मौत के बाद घर में मातम छा गया है।


Post a Comment

0 Comments