साइकिल दुकान में चोरी को लेकर आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के बहदिया मोड़ पर स्थित एक साइकिल व स्टेशनी दुकान में मंगलवार रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर दुकान मालिक थाना क्षेत्र के दोखड़ी गांव के कटी मोदी के पुत्र महेंद्र मोदी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई है। आवेदन में आवेदक ने बताया है कि मंगलवार रात्रि वह अपने दुकान को बंद घर चला गया। मध्य रात्रि के बाद अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें घुसकर चोरी कर ली। चोरों ने दुकान से साइकिल का टायर, ट्यूब, साइकिल का पार्ट्स, स्टेशनरी सामान सहित लगभग 15 से 20 हजार रुपये की संपत्ति उड़ा ली। आवेदक को घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने के बहदिया मोड़ पहुंचने पर हुई। आवेदक ने बताया कि गत 16 सितंबर को भी दुकान में चोरी हुई थी। जिसका आवेदक थाना में दिया गया था। लेकिन कोई कार्रवाही नहीं है। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...