कुँए में कूद कर विक्षिप्त लड़की ने दिया जान

कुँए में कूद कर विक्षिप्त लड़की ने दिया जान


 बाँका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के वार्ड 7 की एक 18 बर्षीय लड़की ज्योति कुमारी ने अपने घर से थोड़ी दूर स्थित एक कुँए में कूद कर आत्महत्या कर लिया।खोजबीन के बाद उसकी लाश वार्ड 10 मुस्लिम टोले के कब्रिस्तान के पास  राजेन्द्र यादव के कुँए से बरामद किया गया। बिकास मित्र हेमावती देवी की पुत्री ज्योति कुमारी के बारे में बताया जाता है कि वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जिसका इलाज भी चल रहा था।और परिवार के लोग हमेशा नजर रखते थे।सोमवार सुबह 9 बजे जब वह कब्रिस्तान की तरफ जा रही थी।तो उसे बाहर जाते देख उसकी छोटी बहन सुमंती भी उसके पीछे पीछे चल पड़ी कुँए के जाते ही ज्योति अचानक दौड़ कर कुँए में कूद पड़ी।कुँए में ऊपर तक पानी था।छोटी बहन ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया।पर जब वह उसे नही निकाल सकी तो दौड़ कर अपने परिवार के लोगो को इसकी जानकारी दिया।जब घर वाले ग्रामीणों के साथ वहां पहुँचे तो वह पानी के नीचे जा चुकी थी। बाद में उसे किसी तरह बाहर निकाला गया।फिर पुलिस को मृतक के पिता बिजय तुरी ने अपनी बेटी का पोस्टमार्टम नही कराने का लिखित आवेदन देने के बाद थानाध्यक्ष श्रवण कुमार द्वारा यूडी केश दर्ज कर लाश को परिवार वालो को सौप दिया गया। बच्ची की लाश घर आने पर परिवार वालो का रोरो कर बुरा हाल था।


Post a Comment

0 Comments