एसडीपीओ ने चलाया एरिया डोमिनेशन
बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चलाया कांबिंग ऑपरेशन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेलहर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमचंद्र सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को सुईया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में एरिया डोमिनेशन चलाया गया। इस अभियान में एसएसबी के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र राय के अलावे काफी संख्या में थाना पुलिस एवं एसएसबी जवान शामिल थे। इस दौरान थाना क्षेत्र के जंगल एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र लीलावरण, पीपरा, गौरा, पिलुआ, केरवा, दहीवारा, सिमराटांड, कटसकरा, बघेला, लीलावरण, खिजुरिया सहित दो दर्जन गांवों में अभियान चलाया गया। इस अभियान से सुरक्षा बलों द्वारा ग्रामीणों के बीच सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। वहीं नक्सली गतिविधि वालों एवं असामाजिक तत्वों के बीच दहशत का माहौल बनाया गया।
हालांकि इस अभियान में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। सर्च अभियान के दौरान खासकर असमाजिक तत्वों, अपराधियों सहित नक्सलियों एवं इन सबों से सांठगांठ रखने वाले तत्वों पर पैनी नजर रखी गई।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...