विद्यालय में तोड़फोड़ करने को लेकर आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित कटोरिया उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अज्ञात लोगों द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर तोड़फोड़ करने एवं उत्पात मचाने को लेकर कटोरिया थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में प्रधानाध्यापक खिरधर दास ने बताया है कि शाम के समय विद्यालय के मैदान में खेलने आने वाले कुछ शरारती लड़कों ने विद्यालय में घुसकर कमरा नंबर 6 के दरवाजे को तोड़ दिया तथा अंदर घुसकर काफी उत्पात मचाया। बताया गया कि आये दिन शरारती लड़कों द्वारा विद्यालय परिसर में उत्पात मचाया जाता है। बताया गया कि विद्यालय बंद होने के बाद शरारती लड़कों का उत्पात शुरू हो जाता है। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...