बिहार में कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को निजात मिल गयी है। बिहार में मानसून की गतिविधि काफी सक्रिय हो गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम में काफी बदलाव आ रहा है. इधर मौसम विभाग की माने तो 24 घंटों में मौसम की गतिविधि सामान्य रही है. इसके साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तर बिहार में मानसून की सक्रियता अधिक रहेगी।
राज्य के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है. वहीं उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर और दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है.
राज्य के अधिकांश हिस्सो में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहे. जिसमें सबसे अधिक तापमान मुजफ्फरपुर का रहा. यहा का तापमान 35.9 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. अगले 24 से 48 घंटेप स्थानों पर ह्ल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...