पति द्वारा मारपीट करने को लेकर आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
बांका थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव के एक महिला ने पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने को लेकर कटोरिया थाना में आवेदन दिया है। पीड़िता गौड़ा गांव के रोहित दास की पत्नी बबली देवी बताई गई है। दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि वह अपने मायके कटोरिया थाना क्षेत्र के बीचकौड़ी गांव में रहती है। बताया है कि उसका ससुर नरेश दास बराबर उसके साथ गाली-गलौज करने एवं मारपीट करता था। मायके में वह अपने पति के साथ रहती है। बताया है कि बुधवार को उसके पति ने शराब पीने के लिए आवेदिका से दो सौ रुपये मांगे। जिसपर पीड़िता ने पैसे देने से मना कर दिया। लेकिन पति ने घर के जबरदस्ती पैसे निकाल लिए तथा रात में शराब के नशे में धुत्त होकर आया और पीड़िता के साथ मारपीट की। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...