बांका (चांदन): बांका सांसद गिरिधारी यादव द्वारा प्रखंड के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत कुसुमजोरी गांव में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष और ग्रामीण उपस्थित थे। सांसद गिरधारी यादव द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि नए पंचायत सरकार भवन में हर तरह की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होती है ,जहां पर पंचायत का सारा काम सुचारू ढंग से चलता है। इस भवन के बन जाने के बाद अब ग्रामीणों को मुखिया ,सरपंच सहित प्रखंड और अंचल कार्यालय का चक्कर कम हो जाएगा। और ऐसा ही भवन अब हर पंचायत में बनेगा ताकि ग्रामीणों को सुविधा हो सके।इस शिलान्यास स्थल पर सांसद गिरिधारी यादव,प्रमुख रवीश कुमार,बीडीओ दुर्गाशंकर,सीओ प्रशांत शांडिल्य,पंचायत राज पदाधिकारी हरिमोहन,स्थानीय मुखिया अमृता कुमारी,दिनेश मंडल पंचायत समिति सदस्य के अलावे कई दर्जन ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...