छात्र औऱ शिक्षक भी चप्पल हाथ मे लेकर आते है विद्यालय

छात्र औऱ शिक्षक भी चप्पल हाथ मे लेकर आते है विद्यालय


बांका: चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत अंतर्गत भोडाबाजार उच्च विद्यालय के 400 छात्र छात्राओं को चप्पल पहनकर विद्यालय आने का रास्ता नहीं है। इसीलिए सभी छात्र बिना चप्पल ही विद्यालय आते हैं। यहां तक की कुछ छात्र और शिक्षक भी चप्पल को अपने हाथों में लेकर विद्यालय तक पहुंचते हैं। क्योंकि यहां आने के लिए एक मात्र कीचड़युक्त रास्ता है जो पोखर के ऊपर से गुजरता है। जो काफी फिसलन भरा है। और उसे भी लोग काट काट कर खेतों में मिला रहे हैं। इस उच्च विद्यालय में दो साल पूर्व से तत्कालीन जिलाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में स्मार्ट क्लास की शुरुआत भी की गई थी। उस वक्त भी शिक्षकों औऱ ग्रामीणों ने विद्यालय के रास्ते की बात जिलाधिकारी के समक्ष रखी थी।  जिस पर जिला अधिकारी ने अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्कूल के लिए रास्ता उपलब्ध कराने की बात कही थी। लेकिन आज तक कोई भी रास्ता उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। इसी कारण यहां के सभी शिक्षक अपनी मोटरसाइकिल तक स्कूल से एक  किलोमीटर दूरी पर खड़ी करके ही विद्यालय आते हैं। जिसके चोरी होने का डर हमेशा बना रहता है। इस विद्यालय में कुल 400 छात्र छात्राएं पढ़ती हैं। जो भोडा बाजार सहित आसपास के गांव से आते है । लेकिन पक्की सड़क के बाद स्कूल आने के लिए उनके पास कोई रास्ता नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी रास्ता होने के बावजूद कुछ ग्रामीण उसका अतिक्रमण कर लिए हैं। फिर भी स्कूल आने के लिए पूर्व में  स्कूल के सामने से एक कच्ची सड़क था उसे भी अब खेत बना दिया गया है। जिससे कुछ लोगों को छोटी सी पगडंडी से होकर जाना पड़ता है। जो हल्की बारिश में भी कीचड़ युक्त हो जाता है। इस संबंध में पूछने पर प्रधानाध्यापक प्रेमनाथ केशरी ने बताया कि इस संबंध में कई बार बीडीओ सहित अपने विभाग  को भी लिखा गया है। और उन्होंने जल्दी रास्ता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है। गांव के ग्रामीण मानते हैं कि अगर अंचलाधिकारी सरकारी जमीन की नापी कराकर उसे स्कूल के लिए रास्ता उपलब्ध करा दें तो गांव के लोग स्वयं रास्ता बनाने के लिए तत्पर हैं। लेकिन आपसी विवाद के कारण वे लोग खुद आगे आना नहीं चाहते हैं। इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य और प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर ने बताया कि इस विद्यालय के लिए रास्ता बहुत जल्द उपलब्ध हो जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है।

 

Post a Comment

0 Comments