मछली निकाल लेने को लेकर आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव में पोखर से मछली निकाल लेने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पोखर के मालिक गांव के कार्तिक यादव के पुत्र उमेश यादव ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें गांव के ही अरुण यादव, अवध यादव, विकु यादव, विकास यादव, मंटू यादव, वकील यादव, तुर्री यादव, पुटी यादव सहित ग्यारह लोगों को नामजद बनाया गया है। दिए गए आवेदन में आवेदक ने बताया है कि घर के बगल बहियार में उसकी एक पोखर है। जिसमें वह मछली पालन करता है। जिसको बेचकर साल में चालीस से पचास हजार रुपये कमाई करता था। बताया गया कि तीन दिन पूर्व उपरोक्त नामजद अभियुक्तों द्वारा रात में चोरी से पोखर से मछली मार लिया। जिसकी जानकारी गांव के अर्जुन यादव, बबलू यादव आदि ने आवेदक को सुबह दी। बताया कि नामजद अभियुक्त बदमाश प्रवृति के हैं। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...