(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति)
लौरिया। लौरिया के मिश्रटोला में आयोजित युवा राजद की बैठक में रविवार को सैकड़ों की संख्या में युवाओं के द्वारा राजद की सदस्यता ग्रहण करने की ख़बर है ,तथा राजद के भावी प्रत्याशी "बाबा" को विजयी बनाने के प्रती संकल्पित नजर आये। बैठक में शम्भु तिवारी (बाबा) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं। मैं शुरू से ही समाज और जमात को एक साथ एकसूत्र में पिरोकर चलने का कार्य करता रहा हूँ। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो ब्यक्ति हम से एक बार जुड़ जाता है, उसे ना मैं कभी छोड़ता हूँ और ना ही वह ब्यक्ति मुझे छोड़ने की कोशिश करता है। मैं सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करता हूँ। बाबा ने आगे कहाँ की मुझे स्वयं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने कहा है कि आपही लौरिया - योगापट्टी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बनाए गए हैं। आप क्षेत्र में अभी से ही लग जाएं। आप ही वहाँ के लिए बेहतर प्रत्याशी हैं। पार्टी केवल जीतने वाले कैंडिडेट को ही टिकट दे रही है, जिसमें लौरिया के लिए आपही सबसे बड़े जिताऊ प्रत्याशी हैं ।
बैठक का संचालन जिलासचिव अमन कुमार मिश्रा ने किया। मौके पर मुखिया मंटू मिश्र, अमजद खान, संजय यादव, विशाल गुप्ता, अनवर खान, अमजद अली युसूफ़ी, नितेश मिश्रा, सत्यनारायण राम, सूदू अली, कृष्णा पटेल, शरद पटेल , प्रभू प्रसाद यादव सहित सैकड़ों लोगों ने बैठक में शामिल होते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया।
पार्टी के सुप्रीमो ने "बाबा" का चुनाव प्रत्याशी के रूप में करके पार्टी को एक नया जोश के साथ- साथ एक उमंग भर दिया है।
- युवा राजद के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव

