एसडीपीओ ने चलाया सर्च अभियान
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेलहर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमचंद्र सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कटोरिया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में एरिया डोमिनेशन चलाया गया। इस अभियान में एसएसबी के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अलावे काफी संख्या में थाना पुलिस एवं एसएसबी जवान शामिल थे। इस दौरान थाना क्षेत्र के जंगल एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र कठौन, हिंडोलावरण, बड़वासनी, बाघमारी, जाखाजोर, भलुआकुरा सहित दो दर्जन गांवों में अभियान चलाया गया। इस दौरान कई गांवों के मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। इस अभियान से सुरक्षा बलों द्वारा ग्रामीणों के बीच सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। वहीं नक्सली गतिविधि वालों एवं असामाजिक तत्वों के बीच दहशत का माहौल बनाया गया।
हालांकि इस अभियान में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। सर्च अभियान के दौरान खासकर असमाजिक तत्वों, अपराधियों सहित नक्सलियों एवं इन सबों से सांठगांठ रखने वाले तत्वों पर पैनी नजर रखी गई।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...