जनता दरबार में सीओ के साथ करेंगे जमीनी विवाद का निपटारा एसडीपीओ

जनता दरबार में सीओ के साथ करेंगे जमीनी विवाद का निपटारा एसडीपीओ

 बांका, कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट ।
कटोरिया स्थित एसडीपीओ कार्यालय मैं शनिवार को क्राइम मीटिंग मैं एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को कहा जमीन विवाद में बढ़ते घटना एवं क्राइम कंट्रोल में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जनता दरबार में सीओ के साथ बैठकर होगा जमीन का  निष्पादन। क्राइम करने वालों पर कसेगा शिकंजा ।वही कांडों के निष्पादन में सुस्ती बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ वरीय अधिकारी को की जाएगी रिपोर्ट ।अभी के दौर में कोरोना संक्रमण कोविड-19 को देखते हुए सार्वजनिक स्थान व दुकान बैंक इत्यादि स्थानों पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने बालों के विरुद्ध फाइन के अलावे होगी कार्यवाही।उन्होंने पिछले माह का एसआर एवं पुराने  स्तर समीक्षा कर निष्पादन करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया गया खासकर जमीन विवाद में बढ़ती घटना को लेकर अगले सप्ताह से सीओ के साथ जनता दरबार में सम्मिलित होकर केस का निष्पादन किया जाएगा वही बालू दारू के अवैध कारोबारियों को चिन्हित कर छापेमारी अभियान वाहन चेकिंग चोरी लूट डकैती चिंतई जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर प्रतिदिन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाने एवं संध्या  रात्रि गश्ती नियमित रूप से करने फरार अभियुक्तों एवं वारंटी ओं की गिरफ्तारी बैंक एटीएम बाइक शोरूम पेट्रोल पंप भीड भाड स्थान सहित सार्वजनिक जगहों के असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के संगठन की गतिविधि से संबंधित सूचना एकत्रित करने को कहा गया ताकि त्वरित कार्यवाही की जाए। वही आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संवेदन अति संवेदन  बूथों का भौतिक सत्यापन कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सभी थानेदारों से मांगी गई। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर एमएम आलम कटोरिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत चांदन थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार सूईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय बेलहर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार खेसर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साह  आदि उपस्थित थे।