कार से तीन बोतल शराब बरामद
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
सूईया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर सूईया थाना क्षेत्र के बलसारा मोड़ के पास मंगलवार देर रात्रि गश्ती के दौरान सुईया पुलिस ने एक कार से तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही कार को जब्त कर उसपर सवार तीन युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव के चंद्रदेव दास का पुत्र पिंटू कुमार, बहोरन साह का पुत्र राहुल कुमार एवं अशोक कुमार बताया गया है। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार रात गश्ती के दौरान लगभग ढाई बजे सुईया थानाध्यक्ष देवेन्द्र राय ने बलसारा मोड़ के निकट देवघर की ओर से आने वाली गाड़ियों की जांच की। जांच के दौरान उक्त कार से डिवार्स ब्रांड के तीन बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए कार एवं शराब को जब्त कर थाना लाया। जहां मद्य निषेध अधिनियम के तहत तीनों पर प्राथमिकी कर जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाही से शराब कारोबारियों एवं पियक्कड़ों में हड़कंप मचा हुआ है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...