बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने दिया वोट बहिष्कार का नारा

बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने दिया वोट बहिष्कार का नारा

 बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने दिया वोट बहिष्कार का नारा

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वोट बहिष्कार के निर्णय के बीच बुधवार को मूलभूत सुविधाओं से वंचित प्रखंड के मनियां पंचायत अंतर्गत रिखिया राजदह (अम्बेडकर नगर) वार्ड नं 14 के ग्रामीणों ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय ले लिया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल नहीं तो वोट नहीं, बिजली- सड़क-पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक भी प्राथमिक विद्यालय नहीं है। जिसके कारण बच्चों को गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सरकारी स्कूल जाना पड़ता है। इसके अलावे आजादी के 70 साल बीत जाने पर भी इस गांव में बिजली नहीं पहुंची है,  सड़क का नामोनिशान नहीं है। साथ ही ग्रामीण पेयजल संकट से गुजर रहे हैं। बताया कि कई बार समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई। लेकिन किसी ने ग्रामीणों की सुधि ली। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि गांव में आकर ग्रामीणों की समस्या को दूर करवाने के सपने दिखाकर चले जाते हैं और फिर अगले पांच साल तक वापस नहीं आते हैं।  विरोध प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण भोला दास, अनिल कुमार, सनोज, लिलो, विनय, श्रवण, गंगाधर दास, दीपन कुमार, तुलसी, अभिषेक, पप्पू, जितेंद्र, शम्भू, चन्दन,खेमिया देवी, बसंती देवी, लाखिया देवी, धनसरिया देवी, सरिता देवी, अनिता देवी,  मनोज, संजय, राजेन्द्र, देवसरण आदि ग्रामीण शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments