यूको बैंक सिविर लगाकर वसूला गया तीन लाख की राशि

यूको बैंक सिविर लगाकर वसूला गया तीन लाख की राशि

 यूको बैंक शिविर में लगाकर वसूला गया तीन लाख की राशि

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया प्रखंड अंतर्गत बड़वासनी पंचायत के विभिन्न गांव में बुधवार को यूको बैंक द्वारा ऋण वसूली सह समझौता शिविर लगाया गया। इस दौरान पंचायत के  प्राथमिक विद्यालय बाघमारी में शिविर लगाकर सभी एनपीए ऋणधारकों को वसूली में छूट देने और केसीसी ऋण वसूली की जानकारी दी गयी। मौके पर यूको बैंक कटोरिया के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार, जोनल ऑफिस भागलपुर से रिकवरी ऑफिसर चीप सुमन कुमार झा, रमेश कुमार रिकवरी एरिया कोऑर्डिनेटर सिंटू कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर में प्रबंधक ने सभी को समझौता कर जल्द से जल्द ऋण भुगतान करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए बैंक आगे बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है, किसान इसका लाभ उठाये। साथ ही किसान कर्ज माफी की सोच को बदलें। इस मौके पर कई ऋण धारकों ने कर्ज चुकाने को लेकर समझौता भी किया। बाघमारी के ऋणी सुनैना देवी ने समझौता कर तीस हजार की राशि शिविर में जमा किया गया। जयप्रकाश सिंह द्वारा भी तीस हजार रुपया जमा किया गया एवं सुशील कुमार सिंह के द्वारा पैंतीस हजार रुपैया जमा कर समझौता किया गया। इस मौके पर अरविंद कुमार, रामू कुमार, जयप्रकाश सिंह, सतीश कुमार सिंह, मेघनारायण मंडल  सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments