सड़क दुर्घटना में एसबीआई बैंक कर्मी की मौत

सड़क दुर्घटना में एसबीआई बैंक कर्मी की मौत

 सड़क दुर्घटना में एसबीआई बैंक कर्मी की मौत                                  कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

  आनंदपुर ओपी क्षेत्र के जमुआमोड सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर लालपुर पुल के निकट बीते रात्रि भैरोगंज एसबीआई बैंक कर्मी माईकल किस्कू पिता चनकू 38 वर्ष ग्राम शंंभ्भकुरा की बाईक दुर्घटना में मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार बैंक से छुट्टी होने के बाद किसी आवश्यक कार्य से भेरोगंंज से लालपुर आया था। रात को वापस अपने घर लोटने के क्रम में लालपुर पुल के निकट बाईक का असतुंलन बिगड़ जाने से वाइक धान के खेत में गिर गई जिससे  मौत हो गई । बैंक कर्मी घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने  अपने स्तर से आसपास में खोज खबर की लेकिन कहीं पता नहीं चला। सुबह मार्निग वाक करने निकला लालपुर गांव के सिमेंट विक्रेता रितुराज वर्णवाल ने देखा कि एक व्यक्ति खेत में बाइक से गिरकर मौत हो गई है। घटना की सूचना आनंदपुर पुलिस को दी सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए यूडी केस दर्ज करते हुए । शव को पोस्टमार्टम लिए बांका भेज दिया गया। इधर घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया पत्नी सुरजमुखी बेसरा, पुत्र रोशन कुमार पुत्री किरण कुमारी सुमित्रा कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है।


Post a Comment

0 Comments