दो गोतनी के बीच हुए मारपीट में
दोनों अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने का दिया है आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरी गांव में पुराने विवाद को लेकर दो गोतनी के बीच हुई मारपीट में एक जख्मी हो गयी। जख्मी रीना देवी पति धनेश्वर यादव का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। इधर घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा कटोरिया थाना में एक दूसरे के विरूद्ध आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई है। जिसमें एक पक्ष के जख्मी महिला द्वारा अपने गोतनी रीना देवी एवं उनके पति खीरो यादव को नामजद किया गया है। दिए गये आवेदन में जख्मी महिला द्वारा बताया गया कि वो अपने पुराने घर में सामान लेने गयी थी जहाँ रह रही उपरोक्त दोनों नामजद ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के रीना देवी पति खीरो यादव ने रूबी देवी एवं उनके पति लाखो यादव सहित सात को नामजद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...