![]() |
| (डा.शाहिद अली ,फाईल फोटो) |
रायपुर । कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में इस बार शत प्रतिशत सीटों पर छात्राओं का कब्जा हो गया है। यह पहली बार है कि बी.ए.जे.एम.सी. की पहली सामान्य सूची में ही 24 में से 23 सीटों पर छात्राओं ने प्रवेश में मेरिट स्थान लेकर बाजी मार ली । जबकि आरक्षण की सीटों सहित जारी 39 सीटों में छात्राओं ने 28 सीटों पर कब्जा कर लिया। जनसंचार विभाग में प्रवेश की आज दूसरी सूची जब जारी हुाई तो। उसमें भी बड़ी संख्या में छात्राओं ने बाजी मारी।
उल्लेखनीय है कि जनसंचार में अध्ययन के लिए छात्राओं का रुझान तेजी से बढ़ा है। मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर की अपार संभावनाओं ने युवाओं का ध्यान इस ओर खींचा है। आज समाचारपत्रों से लेकर टीवी चैनलों तक में युवा विशेषकर महिलाएं एक कदम आगे बढ़कर समाचार चैनलों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष और राष्ट्रीय टी वी चैनल में प्रमुख दायित्व संभाल चुके डा.शाहिद अली ने बताया कि जनसंचार का विषय आज कैरियर और प्रतिभा की दृष्टि से सबसे अधिक आकर्षण वाला है। केवल समाचार पत्र या टीवी चैनल ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया, नेट फ्लिक्स, फिल्मों और शोध एवं शिक्षण के विभिन्न अवसरों के लिए जनसंचार की पढ़ाई सुनहरे भविष्य की गारंटी हो गई है। डा. शाहिद अली ने बताया कि देश के अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में कम संसाधनों में भी उच्च कोटि के शोध, शिक्षण और प्लेसमेंट की सफलता से विद्यार्थियों की रुचि इस ओर बढ़ी है। इसलिए सीटों की संख्या में वृद्धि की गई है। अब 60 सीटों पर प्रवेश हो रहा है जिसमें 40 सीटों पर मेरिट में स्थान बनाकर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। यह बताना भी जरूरी है कि आज विद्यार्थियों में अध्ययन के साथ साथ उनके नैसर्गिक उर्जा का विकास भी जरूरी है। इस मायने में विद्यार्थियों का सालाना उत्सव संचार फेस्ट की लोकप्रियता भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस उत्सव में विद्यार्थियों का उत्साह देखते बनता है यही कुछ ऐसे सृजनात्मक पक्ष हैं जो केवल कैरियर ही नहीं चरित्र निर्माण की पाठशाला भी जनसंचार के आयाम को लोकप्रिय बनाती है।

