ग्रामीणों ने की विधवा को सहायिका पद देने की मांग
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया प्रखंड के बनियाकुरा गांव के वार्ड नं 12 में सहायिका बहाली को लेकर ग्रामीणों ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवेदन दिया है। दिए गए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में ग्रामीणों का कहना है कि पिछली बार सहायिका के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन के बारे में किसी को जानकारी नहीं मिल पाई थी और न ही केंद्र पर किसी तरह की सूचना दी गई थी। बताया गया है कि केंद्र की पूर्व सहायिका स्व तारा देवी की एक विधवा पुत्री रंगिता कुमारी है। वहअपने मां के देहांत के बाद आंगनबाड़ी केंद्र को संभालती थी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की उक्त विधवा बेटी को ही सहायिका पद के लिए प्राथमिकता दी जाए। मांग करने वालों में श्रीधर सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह, दीपनारायण राय, मोहन सिंह, गुड्डू यादव, मनोज यादव, खीरो यादव, कौशल्या देवी, जयंती देवी, वीरेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, राजाराम राय, बिनोद राय, रंजीत सिंह आदि शामिल हैं।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...