155 बूथों पर मतदाता करेंगे वोट,तैयारी पूरी--निर्वाची पदाधिकारी

155 बूथों पर मतदाता करेंगे वोट,तैयारी पूरी--निर्वाची पदाधिकारी

 बांका (चांदन):  बिहार विधानसभा चुनाव चुनाव 2020 के पहले चरण में बेलहर विधानसभा के लिए 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में प्रखंड के कुल एक लाख आठ हजार तीन सौ उनचास मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें 57, 391 पुरुष और 50,958 महिला मतदाता शामिल हैं। प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु चांदन प्रखंड में 121 मतदान केंद्रों की बजाय कुल 155 मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें 16 मतदान केंद्र अति संवेदनशील और पचासी मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित के रूप में चिन्हित किया गया है। इसमें से 5 मतदान केंद्र पूर्ण महिला मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां मतदान कर्मी से लेकर सुरक्षा बल तक सिर्फ महिलाएं ही रहेंगी। जबकि 32 मिश्रित मतदान केंद्र हैं जहां महिला पुरुष दोनों मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी रहेंगे। इसके अलावा पूरे प्रखंड में एक आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है। शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए पूरे प्रखंड में 12 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जबकि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है। जिसमें केंद्रीय बल के अलावे जिला बल होमगार्ड के जवान और अन्य सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। जिससे किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सभी सरकारी व्यवस्था किया गया है।


Post a Comment

0 Comments