“ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 हितधारकों से विचार ” पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार

“ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 हितधारकों से विचार ” पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार


रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय व प्रकाशन ब्यूरो, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्ववि द्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 19 अक्टूबर, 2020 को  “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 हितधारकों से विचार ” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से प्रात: 10.00 बजे से प्रारंभ होगा। वेबिनार का उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा-परिचर्चा कराना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति माननीया सुश्री अनुसुईया उइके जी एवं अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा करेंगे। इस अवसर माननीय मुख्य अतिथि सुश्री अनुसूईया उईके जी, राज्यपाल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर ई-पुस्तक का विमोचन आनलाईन किया जाएगा।

प्रारंभिक सत्र की  मुख्य वक्ता डॉ. (श्रीमती) पंकज मित्तल, महासचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि में प्रो. राज कुमार राजेश, कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ होंगे। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. आर. पी. तिवारी, कुलपति पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय व मुख्य वक्ता प्रो. संजय द्विवेदी, महानिदेशक, भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि में प्रो. आदित्य शास्त्री, कुलपति वनस्थली विश्वविद्यालय, राजस्थान रहेंगे।

कार्यक्रम में दो तकनीकी सत्र  होंगे  जिसकी अध्यक्षता प्रो. नीरज गुप्ता, कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान व प्रो. मजहर आसिफ, जेएनयू एवं सदस्य, मसौदा समिति राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 करेंगे।

संरक्षक के रूप में मा. कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय एवं मा. कुलपति प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय है।

संयोजक प्रो. मनोज सक्सेना ,मानद निदेशक, प्रकाशन ब्यूरो, सीयूएचपी, धर्मशाला एवं आयोजन सचिव डॉ. शाहिद, जनसंचार विभागाध्यक्ष, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा किया जा रहा है।   डॉ. अली ने बताया है कि वेबिनार का आयोजन यूट्यूब से लाइव देखा जा सकेगा। वेबिनार में देश भर से लगभग छह सौ की संख्या में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जबकि 30 प्रमुख शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण होगा।


डॉ. शाहिद अली

विभागाध्यक्ष

जनसंचार विभाग

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय

रायपुर (छत्तीसगढ़)

Post a Comment

0 Comments