साइबर अपराध के सक्रिय पाँच लुटेरों की गिरफ्तारी, 36लाख बरामदगी

साइबर अपराध के सक्रिय पाँच लुटेरों की गिरफ्तारी, 36लाख बरामदगी


 (प्रेस को जानकारी देते हुऐ बेतिया एसपी एवं अन्य ) 
 
      (साईबर अपराााधियों सेे बरामद समान)  

(आदित्य दुबे /चम्पारण नीति) 

बेतिया।  पुलिस अधीक्षक ने गुप्त सूचना के आधार पर 36 लाख 4 हजार 5 सौ रुपया और कई संदिग्ध समानों के साथ 5 लुटेरों को धर दबोचा। सभी साइबर क्राइम से जुड़े थे। गांव के भोले - भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि साइबर अपराध के सक्रिय अपराधी मझौलिया थाना अंतर्गत एकत्र हुए हैं। इस सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए ।बेतिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल परिमल पांडे के साथ पु0 अ0 नि0राजरुप राय के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों सहित 36 लाख ₹4 हजार 500 रुपया नगद राशि, 22 मोबाइल, 25 बैंक पासबुक, 41 एटीएम कार्ड, 19 सिम कार्ड, 1 एटीएम क्लोन डिवाइस व 1 जिओ वाईफाई डिवाइस जब किया गया। गिरफ्तार होने वाले में गोपालगंज जिला के मांझा थाना के कर्णपुरा निवासी मोहम्मद आजाद आलम पिता मंजूर आलम, पश्चिम चंपारण मझौलिया थाना के जौकटिया निवासी शमशाद आलम पिता शेख हकीमउल आजम, चौतरवा थाना  के बसंतपुर निवासी मंटू कुमार ,पिता बलिस्टर प्रसाद, चौतरवा थाना  के बसंतपुर सिसवा निवासी सोनू कुमार पिता प्रदुमन प्रसाद व मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना निवासी मंटू कुमार पिता मोहन साह को धर दबोचा गया। इसकी पुष्टि बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने किया।अपराधिक इतिहास खंगालने के क्रम में पता चला कि मोहम्मद आजाद आलम गोपालगंज निवासी के विरुद्ध मझौलिया थाना कांड संख्या 228/19 एवं इसके विरूद्ध गोपालगंज जिला के नगर थाना के कई कांडों का वांछित अभियुक्त है।

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी मैं मझौलिया थाना अध्यक्ष पु0 अ0 नि0 राणा रणविजय कुमार बेतिया पुलिस केंद्र पु0 अ0 नि0 कृष्ण मुरारी गुप्ता तकनीकी शाखा के पु0 अ0 नि0 राज रूप राय, मझौलिया थाना के पु0 अ0 नि0 उदय कुमार, स0 अ0 नि0 अरविंद पासवान, डी0 पी0 सी0 सुरेंद्र चौधरी, तकनीकी शाखा के मनीष कुमार, निर्भय कुमार, अरुण कुमार, चालक सिपाही शेषनाथ यादव, सिपाही लक्ष्मी महतो, बब्लू कुमार, राजकुमार शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments