बांका:बांका जिले में मतदान समाप्त हो चुका है। जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों कटोरिया एवं बेलहर में नक्सलियों के प्रभाव वाले इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही रखा गया था। अन्य बांका, अमरपुर तथा धोरैया विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 6:00 बजे तक चला।प्रोन्नत मध्य विद्यालय ओल्हानी बूथ सहित सभी विधानसभा के कुछ बूथों पर सुबह से भारी भीड़ देखी गयी। बांका जिले में आज विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह तो काफी रहा, लेकिन आरंभिक चरण में मतदान का प्रतिशत काफी कम होने की वजह से आशंका जताई जा रही थी कि शायद इस बार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत काफी कम हो। लेकिन इस आशंका को दूर करते हुए दोपहर बाद मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की जिसकी वजह से मतदान समाप्ति तक तक मतदान का प्रतिशत बढ़ कर 55 से 60 तक पहुंच गया।




0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...