कटोरिया प्रखंड में कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ

कटोरिया प्रखंड में कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ


 कटोरिया प्रखंड में कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ

कटोरिया से अरविन्द प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

कटोरिया विधानसभा में पहले चरण के मतदान कटोरिया प्रखंड में बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। पूरे प्रखंड क्षेत्र में  कुल 60  प्रतिशत मतदान हुआ । नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ होकर  शाम 4:00 बजे तक संपन्न हुआ। कड़ी धूप के बावजूद भी सुबह से ही सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। खासकर महिला में तो गजब का उत्साह देखा गया। वहीं सभी बूथों पर सुरक्षा बलों के जवान मुस्तैद रहने के चलते कही से कोई  अप्रिय घटना की समाचार  नहीं मिली । चुनाव के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक, एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह के अलावे वरीय पदाधिकारी का समय-समय पर बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे थे। कटोरिया प्रखंड में कुल 16 पंचायतों में कुल 172 बूथ था। कटोरिया विधानसभा में सभी प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया। सभी प्रत्याशियों का कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि अपने जीत का दावा कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments