कटोरिया में कुल 78.85 प्रतिशत मतदान

कटोरिया में कुल 78.85 प्रतिशत मतदान

 कटोरिया में कुल 76.85 प्रतिशत मतदान

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 


कटोरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र में गुरुवार को हुए कोसी स्नातक निर्वाचन में कुल 76.85 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान में कुल 311 वोटर में से 239 ने भाग लिया। जिसमें 207 पुरुष एवं 32 महिला ने शामिल थे। चुनाव मैदान में कुल 17 प्रत्याशी थे। मतदान में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में रजौन बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता थे।  मौके पर रेफरल अस्पताल कटोरिया के चिकित्सक डॉ रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम मौजूद थी। मेडिकल टीम द्वारा मतदाताओं की जांच थर्मल स्क्रीनिंग से की जा रही थी। साथ ही सेनिटाइजर एवं ग्लब्स की भी व्यवस्था उपलब्ध थी। बिना मास्क के किसी को भी मतदान केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। जबकि सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीआरपीएफ डी/81 के असिस्टेंट कमाण्डेन्ट राजेश कुमार संभाल रहे थे। इस मौके पर गश्ती सह संग्राम दल के अशोक कुमार, रामजतन कुमार, राजकुमार एवं सुनील कुमार के अलावे मेडिकल टीम में एएनएम प्रियंका सिन्हा, स्नेहलता कुमारी, सुरक्षा व्यवस्था में सीआरपीएफ जवान वसीम अहमद, लवकुश कुमार, अर्जित मौर्या, टीभीआरएस किशोर, राजू सिंह मरावी, एस पापा राव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments