बोलोरो से 8 कुंटल महुआ के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

बोलोरो से 8 कुंटल महुआ के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार


 बोलेरो से आठ क्विंटल महुआ के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

चोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

सोमवार रात्रि कटोरिया पुलिस द्वारा कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग के राधानगर के पास से एक बोलेरो से आठ क्विंटल अवैध महुआ बरामद किया गया। साथ ही मौके से गाड़ी मालिक सह तस्कर थाना क्षेत्र के भोरसार गांव के गोविंद चौधरी के पुत्र लक्ष्मण चौधरी एवं चालक हिरना गांव के हरि यादव के पुत्र भागवत  को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजेश कुमार कर रहे थे। जानकारी के अनुसार कटोरिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध महुआ के तस्कर द्वारा भारी मात्रा में देवघर से महुआ की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगी सअनि विपिन यादव के साथ राधानगर के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।। इस दौरान भोरसार की ओर से आ रही एक बोलेरो की तलाशी लेने पर गाड़ी से आठ क्विंटल अवैध महुआ बरामद की गई। कटोरिया पुलिस द्वारा थाना में अवैध शराब निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार दोनों पर मामला दर्ज किया गया।

Post a Comment

0 Comments