बांका में 80 प्रतिशत हुआ मतदान कोशी शिक्षक निर्वाचन

बांका में 80 प्रतिशत हुआ मतदान कोशी शिक्षक निर्वाचन

 बांका: बाँका के सभी प्रखंडों में कोसी शिक्षक निर्वाचन के चुनाव के लिए पूरी तैयारी के बीच सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सभी नियमों का पालन करते हुए चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण स्नातक युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव के समय समाप्ति होने तक कुछ जगहों पर 70 तो कुछ जगहों पर 80% मतदान हुआ। सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। और अन्य प्रखंडों से आए निर्वाचित पदाधिकारी की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया।






निराश हुए पुराने मतदाता-- कई मतदान केंद्रों पर पुराने मतदाता को निराश होकर लौटना पड़ा क्योंकि उनका नाम मतदाता सूची से गायब था साथ ही साथ ऑनलाइन नाम दाखिल कराए किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं आया था इस पर कुछ जगहों पर विरोध भी हुआ।

कहां कितना हुआ मतदान--
चांदन- कुल मतदाता 248 में डाला गया 188 जिसमें पुरुष 171 महिला 17
बौसी- कुल 456 डाले गए मत 302 पुरुष 245 महिला 57
धोरैया-कुल मतदाता 609 डाला गया मत 363
रजौन में कुल 917 में 587 जिसमे पुरुष 489 महिला 98
इसी प्रकार कटोरिया,अमरपुर,बेलहर,शंभुगंज,सहित सभी प्रखंड कार्यालय  में बनाये गए प्रखंड कार्यालय के बूथों पर 70 से 80 प्रतिशत मतदान कराया गया।

Post a Comment

0 Comments