महिला सरपंच के साथ मारपीट थाना में आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार भेलवा पंचायत अंतर्गत भोरसार गांव में महिला सरपंच के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में सरपंच रेखा देवी पति पांचू यादव ने थाना में आवेदन देकर नागेश्वर यादव, विशेश्वर यादव, बासु यादव, मंटू यादव, योगेंद्र यादव, प्रमोद यादव, ओमकार यादव, राजमणि देवी शबरी देवी सल्फी देवी विष्णु देवी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया है। मेने एक किता जमीन केवाला लिए थे। जिस पर हमारा दखल कब्जा एवं जमीन का कागजात रसीद भी उपलब्ध है। उस जमीन पर बैगन एवं मिर्चाई का फसल भी लगाए थे। जिसको सभी नामजद अभियुक्ततों ने मिलकर मेरा फसल को उखाड़ कर फेंक दिया। जब हम पूछने गए तो । मेरे साथ मारपीट करने लगा मारपीट करते देख मेरा छ साल का बेटा भावेश कुमार मेरे पास आ गया। उसके साथ भी मारपीट कर उसके गले से चांदी का चैन छीन लिया । फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...