तेजस्वी यादव ने कटोरिया में राजद प्रत्याशी श्रीमती स्वीटी सीमा हेंब्रम को चुनावी सभा को संबोधित किया
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय कटोरिया के मैदान में शनिवार को महागठबंधन के राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के घोषित मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दस हजार से भी अधिक भीड को संबोधित करते हुए कहा कि 15 सालों में बिहार को डबल इंजन के सरकार ने चौपट कर के रख दिया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में 15 सालों में एक भी फैक्ट्री नहीं लगाया गया है ना बेरोजगारी की समस्या का हल हुआ है। ना विकास हुआ है नियोजित शिक्षकों के संबंध में कहां के समान काम समान वेतन शिक्षकों को मिलना चाहिए। लेकिन इस सरकार में शिक्षकों का कोई सम्मान नहीं दिया यहै ।भ्रष्टाचार इतना व्याप्त हो गया है कि पूल बनते ही पुल ध्वस्त हो जाता है ।नीतीश कुमार के संबंध में कहा कि ऐसा कोई नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं होगा बिहार में दारू बंद होते हुए भी होम डिलेवरी किया जा रहा है। बालू का कालाबाजारी हो रहा है। गरीब त्राहिमाम है ।इस सरकार में इतना भ्रष्टाचारी बढ़ गया है। अगर दरोगा के पास भी कोई आवेदन लेकर जाता है तो बिना पैसे का उसका काम नहीं होता है। ठेठ बिहारी हो। जो कहता हूं उसे पूरा करूंगा ।अगर हमारी सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में एक महीना के अंदर 10 लाख बेरोजगार युवकों को नौकरी देंगें। हमारी सरकार बनी तो बिहार में खुद बिजली उत्पादन कर कम दर में लोगों को बिजली मुहैया कराएंगे। अगर हमारी सरकार बनी तो नियोजित शिक्षक को परमानेंट करेंगे। आंगनवाड़ी सेविका सहायिका सभी को परमानेंट नौकरी देंगे, बेरोजगारी को दूर भागेंगे। राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम को भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष विशाल यादव, अजय यादव, गुड्डू यादव, उत्तम यादव, वीरेंद्र यादव, रामाकांत यादव, अशोक यादव, भूदेव यादव, श्याम यादव, मीर अख्तर अली, प्रमोद यादव, विशाल भारती सहित भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...