झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी ने की बैठक
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी अंजला हसदा के समर्थन में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कटोरिया पंचायत अंतर्गत देवघर रोड स्थित एसबीआई के नीचे कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया । बैठक की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी अंजला हासदा ने की। बैठक में उपस्थित महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर उन्हें समर्थन देने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने उपस्थित प्रत्याशियों से कहां की जो भी इस विधानसभा क्षेत्र से जीत कर जाते हैं। पांच साल तक वापस अपने क्षेत्र में नहीं आते है और आते भी हैं तो सिर्फ बड़े आदमी पर ही ध्यान देते हैं हम लोग गरीब आदमी हैं हम लोगों का रहने के लिए घर नहीं है ना वृद्धा पेंशन मिलता है ना विधवा पेंशन मिलता है हम लोगों को देखने वाला कोई नहीं है ।इसलिए हम लोग इस बार संकल्प लिए हैं की स्थानीय झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी को हम लोग मतदान देकर कटोरिया विधानसभा से विजय का माला बनाएंगे। इस क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम को अगले विधानसभा चुनाव में विजय बनाए थे लेकिन आज तक हम लोगों को झांकने तक नहीं आए ना हम लोगों के दुख दर्द में साथ दिए इस तरह के प्रत्याशी से हम लोग दूर रहेंगे। इधर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर निक्की हेंब्रम का भी यही हाल है उनके पास बडे लोग हैं । बड़े लोगों एंव खास लोगों को लेकर प्रचार प्रसार में जाते हैं। श्रीमती अंजना हासदा ने उपस्थित मतदाताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर हम जीतकर विधानसभा पहुंचे तो सबसे पहले गरीबों का काम करेंगे और हर दुख सुख में गरीब के साथ खडा रहेंगे। इस मौके पर मिथिलेश कुमार सिंह बाघमारी, विनोद यादव ,नारायण यादव, लाल मुनी, हरिवंश मंडल, अजय यादव, सविता देवी ,कौशल्या देवी ,सुलोचना देवी, अरुण मंडल ,सीताराम मंडल, मुन्ना मंडल आदि उपस्थित थे


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...