शराब के नशे में मारपीट की घटना में दो जख्मी
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के तुलसीमहतोडीह गांव में मामूली विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना में दो सहोदर भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी सहोदर भाई गांव के जसल दर्वे का पुत्र रोहित दर्वे एवं रूपेश दर्वे बताया गया है। घटना को लेकर जख्मी रोहित दर्वे द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। जिसमें गांव के दिलीप दर्वे व उसकी पत्नी संगीता देवी, विष्णु दर्वे व उसकी पत्नी कुष्मी देवी, रामोतार दर्वे व उसकी पत्नी पुतुल देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आवेदन में आवेदक ने बताया है कि रविवार रात्रि नामजद सभी पुरुष शराब के नशे में धुत्त होकर गाली-गलौज कर रहे थे। जिसे मना करने आवेदक एवं उसका भाई उनके घर गया। जिसपर नामजद अभियुक्तों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़कर आये तथा मामला शांत कराया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...