जबरन जमीन जोतने एवं छिनतई को लेकर आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार गांव में जबरन जमीन को जोतने एवं छिनतई का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गांव के कारू साह की पत्नी देवकी देवी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें गांव के स्व गणेश राय के पुत्र बद्री राय व केशोरी राय के पुत्र विध्यन राय एवं विकास राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आवेदन में आवेदक ने बताया है कि रविवार को उपरोक्त सभी नामजद अभियुक्तों ने जबरन ट्रैक्टर से आवेदिका के खेत को जोट दिया। खेत जोतने के बाद सभी ने आवेदिका से पांच हजार रुपये मांगे। आवेदिका द्वारा पैसे देने से मना करने पर सभी ने धक्का देकर आवेदिका को गिरा दिया तथा गले से चांदी का चैन छीन ली। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...