कटोरिया में पोल्ट्री फार्म में चोरी को लेकर आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के भलुआकुरा गांव में पोल्ट्री फार्म से बीते रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा मुर्गी चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पोल्ट्री फार्म के मालिक गांव के खागो यादव के पुत्र पवन यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। आवेदन में आवेदक ने बताया है कि बीते रात्रि करीब आठ बजे वह फार्म से बगल स्थित अपने घर खाना खाने गया था। जहां से एक घंटे के बाद वापस आने के बाद देखा कि फार्म का ताला टूटा हुआ है तथा लगभग 60 मुर्गियां गायब है। जिसका वजन लगभग 1 क्विंटल होगा। आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछने पर सभी ने अनभिज्ञता जताई। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...