बांका : जिले के बौसी विद्युत स्पर्शाघात से बंगबरिया गांव के एक युवक की मौत घर के नंगा तार सटने से हो गई है। बंगबरिया निवासी शिक्षक राजेंद्र यादव के पुत्र अन्नपूरन उर्फ फूलन यादव (21) मौत बिजली तार के सटने से घटनास्थल पर ही हो गई है। घर में मां पिता एवं भाई सभी बाहर ड्यूटी में गए थे। जहां शिक्षक पिता विधानसभा चुनाव को लेकर बांका ट्रेनिंग में गए हुए थे। वहीं मां आंगनवाड़ी सेविका के काम से रिपोर्ट जमा करने प्रखंड कार्यालय गई थी। घर में कोई भी परिवार के सदस्य नहीं थे। खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने युवक को बेसुध पड़ा देख हल्ला मचाया तब लोगों की भीड़ जुटी। लेकिन इस बीच युवक की मौत हो चुकी थी। युवक दो भाइयों में छोटा भाई था। बड़ा भाई सुमन कुमार यादव मुजफ्फरपुर में अतिथि शिक्षक हैं। जिसे घटना की सूचना दी गई है। मृतक की मां आंगनवाड़ी सेविका सिंधु देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। फूलन घर के सभी खेती गृहस्ती के कामों को देखता था। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...