डीएम,एसपी का निरीक्षण

डीएम,एसपी का निरीक्षण

 बांका (चांदन): -विधानसभा चुनाव के तैयारी का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुहर्ष भगत औऱ पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा झारखंड की सीमा से लगने वाला दर्दमारा चेकपोस्ट का जायजा लेकर वहां संधारित पंजी का भी अवलोकन किया। साथ ही वहां तैनात सभी पदाधिकारियों, आरक्षी बलों, महिला आरक्षी सहित अन्य को मास्क लगाकर काम करने का निर्देश देकर झारखंड से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाली हर छोटी बड़ी गाड़ियों की जांच कड़ाई से करने को कहा। ताकि शराब,के साथ नेताओ को मिलने वाली बड़ी रकम,के साथ किसी भी असामाजिक तत्व का प्रवेश रोका जा सके। किसी भी प्रकार की ढिलाई पर कार्यवाई की बात भी कही गयी।सीमा निरीक्षण के बाद गौरीपुर मध्य विद्यालय स्थित बूथ के अलावे गुहजोरा बूथ का भी निरीक्षण किया गया।साथ ही प्रखंडके पदाधिकारियो से हर बूथ पर पानी बिजली, शौचालय औऱ आने जाने वाले रास्ते सहित सुरक्षा बलों के रहने के बारे में भी जानकारी लिया गया।दोनो पदाधिकारियो के साथ बीडीओ दुर्गाशंकर, सीओ प्रशांत शांडिल्य सहित थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सहित सभी पुलिस बल और अन्य प्रखंड के कर्मी भी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments