आगामी विधानसभा चुनाव एवं दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
आगामी दुर्गा पूजा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर सुईया पुलिस एवं एसएसबी जवानों द्वारा सुईया बाजार में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय, एसएसबी के कमाण्डेन्ट के अलावे काफी संख्या में एसएसबी के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च द्वारा पुलिस द्वारा आमजन को उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम का विश्वास दिलाई गई। वहीं असामाजिक तत्वों के बीच दहशत का माहौल बनाया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने सभी को समाज में शांति बनाये रखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पर्व मनाने की बात कही गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाग लेने की अपील की गई।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...