साइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के दो विभिन्न जगहों से कटोरिया पुलिस द्वारा दो साइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार में थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव के विजय मंडल का पुत्र विकास कुमार तांती एवं कठौन गांव का सोनू कुमार रजक शामिल है। जानकारी के अनुसार गत 31 सितम्बर रात्रि को थाना क्षेत्र तेलंगवा गांव के रामेश्वर दास के पुत्र पप्पू दास की एक साइकिल घर से चोरी हो गई। पीड़ित द्वारा घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया। इधर स्थानीय लोगों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि साइकिल बाघमारी गांव के विकास के पास देखा गया है। जिसकी जानकारी मिलते ही कटोरिया पुलिस ने छापेमारी कर विकास के घर से साइकिल बरामद कर मौके से उसे भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर कठौन के सोनू कुमार की भी गिरफ्तारी की गई।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...