बांका(
चांदन)- कटोरिया पक्की सड़क पर चांदन पुल के पास पांडेय चाय दुकान के सामने एक पिकप के बीच सड़क पर उलट जाने से उस पर सवार दो महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी। जिसमे एक कि हालत काफी नाजुक बताई जाती है।प्राथमिक इलाज के बाद दोनो को देवघर रेफर कर दिया गया है।बताया जाता है कि दोनो महिला कारी देवी और शोभा देवी कुसुमजोरी पंचायत के कुसोना की निवासी है। दोनो एक साथ दुर्गापूजा का सामान औऱ कपड़ा खरीदने चांदन बाजार आ रही थी। चांदन पुल पार होते ही पांडेय चाय दुकान के पास बीच सड़क पर एक बड़ा सा गढ्ढा के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर से उसी गढ्ढे में चक्का चले जाने से पिकप का संतुलन बिगड़ गया। और वह बीच सड़क पर ही उलट गयी।बाद में कुछ स्थानीय लोगो ने पिकप में फंसे दोनो महिला को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। औऱ चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।अस्पताल में चिकित्सक अजहर आलम ने दोनो का इलाज किया। कारी देवी की हालत काफी नाजुक थी।जबकि शोभा देवी का भी हाथ टूटने के साथ कई जगह गंभीर चोट लगी थी।पुलिस द्वारा चालक के साथ दुर्घनाग्रस्त पिकप को भी थाना ले जाकर मामला दर्ज कर लिया गया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...