घर घर बिजली औऱ पानी के बाद हर खेत पानी-- नित्यानंद राय

घर घर बिजली औऱ पानी के बाद हर खेत पानी-- नित्यानंद राय

 बांका (चांदन)  केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता नित्यानंद राय और विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने चांदन उच्च विद्यालय के मैदान में बेलहर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी मनोज यादव के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया। इसमें दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री भारत को पहली बार मिला है।जो सिर्फ विकास को देखता है। साथ ही साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा हर गली सड़क, हर घर पानी, और छठ तक अनाज मुफ्त लेकर लोगों को करोना काल से उबारने की बात भी कही। साथ ही साथ आने वाले 5 साल में हर घर को बिजली की तरह, हर खेत को पानी के वायदे को दोहराते हुए 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात भी कही। इस अवसर पर नित्यानंद राय ने कांग्रेस और राजद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के हर अच्छे काम जो देश हित में होता है, उसका यह लोग खुलकर विरोध करते हैं। चाहे वह मामला 370 का हो या चीन का। जबकि प्रधानमंत्री पूरे देश को साथ  लेकर कोई भी काम करते हैं। इस सभा में मंच की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। जबकि अन्य में हरे कृष्ण पांडे, कालेश्वर यादव, नून देव चौधरी, गौतम दुबे, मौलाना अब्बास,अशर्फी यादव सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी मनोज यादव को वोट देकर विजयी बनाने की जनता से अपील किया।




Post a Comment

0 Comments