बेतिया। लालबाजार स्थित जोड़ा शिवालय दुर्गा माता मंदिर में नव दुर्गा पूजा समिति एवं बजरंग दल के तत्वावधान में दल के जिला संयोजक सोनू कुमार के नेतृत्व में परम्परागत शस्त्रों का सामुहिक पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभागमंत्री विनय कुमार औऱ युवा नेता राहुल कुमार थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा आज हम अपने शस्त्रों को भूल चुके हैं । हमारे समस्त देवी देवताओं के हांथो में शस्त्र सुशोभित हैं औऱ हमारे घरों एवं हमारे पूजा स्थलों में शस्त्र नहीं है ।
जिला मंत्री रमण गुप्ता ने वहां उपस्थित बजरंगियों को संकल्प दिलवाते हुए कहा शस्त्रों की पूजन करने से नकारात्मक प्रभाव खत्म होता है । आज देश जिस विभीषिका से गुजर रहा है। यह समय हम सबको एकजुटता दिखाने की जरूरत है ।
हम सब ये संकल्प ले हम अपने घरों एवम पूजन स्थलों में शास्त्रों के साथ परम्परागत शस्त्रों को भी जगह देंगे और दैनिक जीवन में पुरे विधि विधान से पूजन करेंगे ।
सर्वप्रथम मंदिर के मुख्य पुजारी नन्हे पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर तिलक औऱ मौली बांध सभी शस्त्रों को अभिमंत्रित कर विधि विधान से पूजन आरम्भ किया नगर सह संयोजक गांधी श्रीवास्तव औऱ नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में बजरंगियों ने शस्त्र पूजन औऱ शस्त्र प्रदर्शन कर विजयादशमी उत्सव को उत्साहपूर्वक मनाया ।
ततपश्चात सभी बजरंगियों ने बारी बारी से शस्त्र पूजन कर अपने अपने घरों में परम्परागत शस्त्र रखने एवम का संकल्प लिया । कार्यक्रम का समापन विजय कुमार ने शांति मंत्र जप कर किया । मौके पर उपाध्यक्ष धर्मजीत कुशवाहा, राजेंद्र कुमार, रामू सैनी,पवन कुमार,धीरज गुप्ता ,संदीप कुमार,मंटू कुमार,अंजनी सर्राफ,हिमांशु कुमार,पवन कुमार,दीपक कुमार,अमन कुमार,रणवीर कुमार,आयुष चौरसिया,गुंजन सिंह,अभय सर्राफ, विवेक कुमार अभिषेक कुमार अमन कुमार सुजीत कुमार,मनीष पोद्दार,कौशल अग्रवाल समेत सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे ।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...